स्वच्छता को बनाएं जीवन का हिस्सा

यमुनानगर में बोले सहायक जिला समन्वयक भूपिंद्र सिंह

 यमुनानगर — स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त उपायुक्त केके भादु के मार्गदर्शन में जिला की ग्राम पंचायत कलेसर खंड खिजराबाद मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कलेसर के विद्यार्थियों, स्वच्छ भारत समर इंटरशिप के विद्यार्थी, राजकीय कालेज छछरौली के विद्यार्थी तथा शिक्षकों तथा स्वच्छता टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें रैली निकाल कर तथा पौधारोपण करके लोगों को स्वच्छता तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर भूपिंद्र सिंह सहायक जिला समन्वयक ने कहा कि स्वच्छता जीवन का महत्त्वपूर्ण भाग है। हमें नियमित सफाई रखनी चाहिए गंदगी न फैलानी चाहिए और न ही आस-पास रखनी चाहिए। स्वच्छता अपनाकर हम समृद्ध जीवन की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्रो. डा. रमेश कुमार धारीवाल ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम सभी इस दिशा में आपसी मतभेद भुलाकर मिलजुलकर कार्य करें व सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।  इस अवसर पर स्कूल मेें सफाई अभियान  भी चलाया गया जिसमें स्कूल के प्रांगण व स्कूल के कमरों की सफाई की गई। इस मौके पर  ललित कुमार जैन, सलोनी, गुरचरण, वर्षा, ममता, राहुल, मोहित, रजत आदि मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!