हार के बाद जर्मनी ने मांगी माफी

मॉस्को — रूस में जारी 21वें फीफा विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद जर्मनी फुटबाल टीम ने अपने प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हुए प्रशंसकों से माफी मांगी है। जर्मन फुटबाल टीम ने शानदार मेजबानी के लिए रूस को धन्यवाद दिया। जर्मन टीम ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि प्रिय प्रशंसकों, हम भी उतने ही निराश हैं, जितने की आप। विश्व कप चार साल में सिर्फ एक बार आता है और हमने भी खुद से बहुत ज्यादा की अपेक्षा की थी। हम एक विश्व विजेता की तरह नहीं खेले और इसके लिए आपसे माफी मांगते हैं। हमारे लिए यह बहुत दर्द देने वाला है। हम बाहर होने के ही लायक थे।