24 जून से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून

मुंबई — गर्मी से बेहाल देश के कई-कई राज्यों में 24 जून से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है। मौसम पूवार्नुमानकर्ता स्काइमेट के अनुसार देश में ज्यादातर राज्यों में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है, लेकिन 24 जून से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है। स्काइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक मैडेन जूलियन ओशीलेशन (एमजेओ) मानसून के अनुकूल हो रहा है और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में मानसून सिस्टम विकसित होने वाला है, जिससे 24 जून से पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ और भागों तथा ओडि़शा में मानसून प्रभावी हो जाएगा।