अमरीका में जासूसी के आरोप में रूसी महिला काबू

वाशिंगटन— एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप और व्लादीमिर पुतिन के बीच दोस्ती की खबरों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया भरा पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ अमरीका ने रूस की नागरिक को जासूस के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 29 साल की मारिया बुतीना को रविवार को वाशिंगटन में गिरफ्तार किया गया और सोमवार को पहली बार जिला अदालत में पेश किया गया। बुतीना के वकील रॉबर्ट नील ड्रिस्कॉल ने जज को बताया कि इसी साल अप्रैल में एफबीआई ने उनके क्लाइट के घर की तलाशी ली थी और सेनेट इंटेलिजेंट कमेटी के सामने वह कुछ महीने पहले गवाही भी दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ सहयोग के लिए हर समय तैयार हैं। अगली सुनवाई तक मारिया हिरासत में रहेंगी जो कि बुधवार को होनी है। बुतीना पर यह आरोप जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा 12 रूसी इंटेलिजेंस अफसरों के खिलाफ साल 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हैकिंग के आरोप लगने के बाद सामने आए हैं। बुतीन पर अमरीकी राजनेताओं और एक ‘गन राइट्स आर्गेनाइजेशन’ के साथ संबंध बढ़ाने के आरोप हैं।