अर्जेंटीना के पिताना रैफरी

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल

रूस में शानदार प्रदर्शन का इनाम

मॉस्को — अर्जेंटीना के अनुभवी मैच अधिकारी नेस्टर पिताना रविवार को लुजनिकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच होने वाले विश्वकप फाइनल में रैफरी की भूमिका निभाएंगे। 43 वर्षीय पिताना ने मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में रैफरी की जिम्मेदारी संभाली थी और रूस में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें फाइनल में रैफरी के रूप में मिला है। वह इसके साथ ही 2006 में होरासियो एलिजोंदो के बाद विश्वकप फाइनल में रैफरी बनने वाले अर्जेंटीना के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। पिताना ने चार वर्ष पहले ब्राजील में हुए विश्वकप में चार मैचों में रैफरी की जिम्मेदारी संभाली थी और इस विश्वकप में यह उनका पांचवां मुकाबला होगा। उनका पिछला मुकाबला फ्रांस और उरूग्वे के बीच क्वार्टर फाइनल मैच था। पिताना की मदद के लिए सह रैफरी की भूमिका में हमवतन हर्नान मेदाना और जुआन पाब्लो बेलाटी होंगे, जबकि इटली के मैसीमिलानो इराटी वीडियो असिस्टेंट रैफरी(वार) की भूमिका निभाएंगे।