आज छुट्टी रद्द, जारी रहेगी कार्रवाई

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, रविवार को भी कैंसिल हो सकती है छुट्टी

ज्वालामुखी— माननीय हाई कोर्ट के निर्देशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार की छुट्टी को रद्द करते हुए सभी अधिकारियों को ज्वालामुखी में अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल होने को कहा गया है। इससे ज्वालामुखी के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है । इससे चौथे दिन भी प्रशासन का पीला पंजा दुकानदारों के अवैध कब्जों पर चलेगा। प्रशासन ने माननीय हाई कोर्ट को मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट भी भेज दी है, जिसमें ज्वालामुखी शहर से हटाये गए तीन दिनों में लगभग 70 के करीब अवैध कब्जों की सूची व वीडियोग्राफी भी भेजी गयी है। इस संदर्भ में  एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी थमेगा, नहीं बल्कि शनिवार की छुट्टी रद्द की गई है व संडे की छुट्टी भी रदद हो सकती है।