आज थमेंगे ट्रकों के पहिए

आल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस की हड़ताल; हिमाचल की यूनियनें साथ

बीबीएन— आल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस द्वारा घोषित हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को बीबीएन सहित पूरे प्रदेश में हजारों ट्रकों के पहिए थमे रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में करोड़ों रुपए के कारोबार पर भी हड़ताल का असर देखने को मिलेगा। आल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 20 जुलाई को देश भर में ट्रकों के पहिए थम जाएंगे। केंद्र सरकार की ट्रक आपरेटरों के प्रति नीतियों से खफा एआईएमटीसी ने अपनी मांगों को लेकर देश भर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है, इसे लेकर एआईएमटीसी ने देश भर की ट्रक यूनियनों से संपर्क कर उनका समर्थन भी हासिल किया है। इसके तहत इस देशव्यापी हड़ताल में करीब 90 लाख ट्रकों के चक्के जाम रहेंगे। वही एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियनों में शुमार नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन सहित प्रदेश के सभी ट्रक आपरेटर यूनियन ने इस हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इसके चलते ट्रक यूनियन नालागढ़ के करीब 10 हजार से ज्यादा ट्रकों सहित प्रदेश के हजारों ट्रक रोड पर नहीं चलेंगे। हालांकि ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ ने फल और सब्जियों विशेष तौर पर सेब की ढुलाई के लिए इस हड़ताल में छूट दी है। ट्रक आपरेटर यूनियनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, यह हड़ताल जारी रहेगी। इस देशव्यापी ट्रकों की हड़ताल को लेकर उद्योगपतियों एवं अन्य व्यापारियों की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उद्योगों का रॉ-मैटीरियल व तैयार माल को ले जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से हजारों ट्रक प्रतिदिन करोड़ों रुपए का तैयार माल लेकर अन्य राज्यों के लिए जाते हैं, वहीं दूसरे राज्यों से भी ट्रकों के माध्यम से बीबीएन के उद्योगों में कच्चे माल की सप्लाई होती है। इस हड़ताल का असर सबसे ज्यादा औद्योगिक क्षेत्रों में पड़ने वाला है।