आम के प्रापण को मंजूरी

शिमला— राज्य सरकार ने वर्ष 2018 के लिए आम के फलों के लिए मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत आम के प्रापण को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के अन्तर्गत 250 मीट्रिक टन गुठलीदार, 200 मीट्रिक टन कलमी तथा 50 मीट्रिक टन आचारी आमों की किस्मों का प्रापण क्रमशः सात रुपए तथा छह रुपए प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रापण एचपीएमसी तथा हिमफेड के माध्यम से क्रेटों में किया जाएगा और इन एजेंसियां को 1.30 रुपए प्रति किलोग्राम हैंडलिंग चार्जिज की अनुमति होगी।