आल्टो गिरी, तीन सवारों की मौत

चौपाल के धबास कैंची मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर

चौपाल— चौपाल-नेरवा मुख्य सड़क मार्ग में धबास कैंची के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार हादसे में दो लोग घायल हैं।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो-800(एचपी51-4073) शिमला से नेरवा की ओर जा रही थी कि धबास कैंची से पचास मीटर पहले ही कार ढांक से लुढ़कती हुई हामल्टी खड्ड में समा गई। भारी बरसात के चलते खड्ड में पानी अधिक होने के कारण गाड़ी का कोई पता नही चल पाया है। इससे उसमें सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों मे रमेश (55) पुत्र शमराम गांव गुंसा डाकघर नेरवा, अनंतराम (52) पुत्र रतनुराम गांव घिलड़ डाकघर नेरवा शामिल हैं, जबकि घायलों में चेतराम (56)पुत्र झुखरू राम गांव थाचली डाकघर नेरवा, रमेश चंद (28) पुत्र चेतराम गांव थाचली डाकघर नेरवा हैं जबकि सुरेंद्र सिंह (32) पुत्र लायकराम गांव धारटुआ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। प्रशासन की ओर से मृतकों को 20-20 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की धनराशि दी गई। उधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौपाल के विधायक मौके पर पहुंच गए, उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया तथा दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।