आसमान से बरसी आफत; सड़कें बंद, तीन बारातें भी फंसीं

भरमौर-कुल्लू में कुदरत का कहर, पहाड़ी दरकने-नाले में बाढ़ से चट्टानों-मलबे के ढेर, घंटों बंद रही आवाजाही

खड़ामुख-होली रोड 13 घंटे बंद

भरमौर— जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खड़ामुख-होली मुख्य मार्ग पर दोबारा पहाड़ी दरकने से करीब 13 घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। मार्ग बंद होने से बारातियों समेत दूल्हा और सैकड़ों की संख्या में यात्री फंस गए। गुरुवार रात दो बजे के आसपास यहां पर पहाड़ी दरकी और शुक्रवार दोपहर बाद यहां सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई। बहरहाल खड़ामुख-होली मार्ग पर लगातार दरक रहे पहाड़ों के चलते यहां पर सफर जोखिम पूर्ण हो चुका है। हालांकि पहाड़ों के दरकने के दौरान कोई अप्रिय घटना पेश नहीं आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात दो बजे के करीब खड़ामुख-होली मार्ग पर मच्छेतर के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इस कारण सडक पर बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा आ गिरा। इस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड गई। शुक्रवार सुबह होली से कांगड़ा और चंबा के लिए रवाना हुई बसों समेत कई छोटे वाहन भी मच्छेतर के पास फंसे रहे। होली में रावी नदी पर प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी की मदद लीगई और उनके लोडर से भारी चट्टानों को सड़क से हटाया गया। बताया जा रहा है कि सड़क के बंद होने के कारण यहां एक दूल्हा बारातियों के साथ फंसा रहा। लेक निर्माण विभाग के मजदूरों ने यहां पर पैदल चलने योग्य रास्ता निकाला और तब जाकर बात रवाना हुई। यह बारात होली घाटी के दयोल गांव सेचंबा के निकटवर्ती जुम्महार के लिए जा रही थी।

कुल्लू का पागल नाला फिर आपे से बाहर

कुल्लू  — जिला कुल्लू की सैंज घाटी को जोड़ने वाली सड़क भारी बारिश के चलते यहां करीब पांच घंटे तक अवरुद्ध रहा। इस दौरान सैकड़ों गाडि़यों सहित दो बारातें भी घंटों फंसी रहीं। लारजी से सैंज सड़क मार्ग के बीच में स्थित तलाड़ा के पास शुक्रवार सुबह पागल नाले में बाढ़ आने से जिस कारण नाले का सारा मलबा सड़क पर जमा हो गया। मलबे के कारण सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से घंटों बंद हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे मंडियों में फसलें न पहुंचने के चलते किसानों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है। किसान मेहर चंद, राजेश कुमार, झाबे राम ने बताया कि जब वह सब्जियों को लेकर टकोली सब्जी मंडी जा रहे थे, तो उस समय मलबा सड़क पर आ गया। हालांकि सूचना मिलने की प्रशासन की और से मदद के लिए विभाग के कर्मी जेबीसी मशीनों को लेकर पहुंचे। लेकिन रास्ते में आए भारी मलबे को साफ करने में करीब यहां घंटों लग गया। जहां पर 12 बजे के बाद मार्ग बहाल करने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। उधर, बंजार प्रशासन की मानें तो उन्हें सड़क बंद होने की सूचना देरी से मिली। एसडीएम एमआर भारदाज की मानं तो इस घटना को किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंच कर सभी स्थिति का जायजा लिया गया। इस घटना में लोक निर्माण विभाग को भारी क्षति पहुंची है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एसडीएम की मानें तो मार्ग को 11 बजे तक बहाल कर दिया गया था।