आस्ट्रेलियाई फुटबॉलर टिम ने लिया संन्यास

सिडनी— चार बार फीफा वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टार टिम कैहिल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 38 वर्षीय फुटबॉलर ने 107 मैचों के अपने लंबे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा जिसमें उन्होंने कुल 50 गोल किए। रूस में खेले गए वर्ल्ड कप में पेरु के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में कैहिल नजर आए थे, जो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा। एवर्टन फुटबॉल क्लब के पूर्व स्ट्राइकर कैहिल को आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडि़यों में गिना जाता है। उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि वह क्लब फुटबॉल खेलेंगे या नहीं। सिडनी में जन्मे कैहिल ने साल 2004 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। वह अंडर-20 में वेस्टर्न समोआ के लिए भी खेले। उन्होंने साल 2006, 2010, 2014 और 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में मैचों के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

* आज, मैं अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने की घोषणा कर रहा हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कैसा महसूस होता है। आप सभी का बेहद शुक्रिया कि इतने वर्षों में जब आस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहने मैं उतरा, तो आपने सपॉर्ट किया।

 टिम कैहिल