आस्ट्रेलिया जाएंगे डा. नित्तम चंदेल!

घुमारवीं कालेज के पालिटिकल साइंस के प्रोफेसर को विश्व कांग्रेस सम्मेलन के लिए निमंत्रण; 21 से 25 जुलाई तक कार्यक्रम, दुनिया के हजारों शोधकर्ता करेंगे शिरकत

 घुमारवीं— बिलासपुर के डा. नित्तम चंदेल आस्ट्रेलिया में देश का प्रतिनिधित्त्व करेंगे। डा. नित्तम ब्रिसबेन में 21 से 25 जुलाई तक इंटरनेशनल पालिटिकल साइंस एसोसिएशन के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले 25वें विश्व कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में विश्व भर के देशों से प्रसिद्ध राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन व अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंधित तीन हजार से अधिक प्राध्यापक, लेखक व शोधकर्ता भाग लेंगे। डा. नित्तम चंदेल 18 जुलाई को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। स्वामी विवेकानंद कालेज घुमारवीं में लोक प्रशासन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डा. नित्तम चंदेल को इंटरनेशनल पालिटिकल साइंस एसोसिएशन के 25वें विश्व कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। डा. नित्तम चंदेल नेशनल फूड सिक्योरिटी पालिसी ऑफ इंडिया पर पेपर प्रस्तुत करेंगे। इसमें अहम बात यह है कि पारदर्शिता खुली सरकार, निगरानी, सौहार्द और प्रशासन की बदलती संस्कृति पर होने वाले विश्व स्तरीय अध्ययन के दौरान डा. नित्तम चंदेल को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, जबकि नई राष्ट्रवाद, उपनिवेशवाद या असमानता के मुद्दों के बीच प्रशासनिक संस्कृति पर अध्ययन के समय डा. चंदेल को चेयरपर्सन के साथ एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है। संस्थान के प्राचार्य डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज का कहना है कि लोक प्रशासन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. नित्तम चंदेल को  ब्रिसबेन में होने वाले विश्व कांग्रेस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए डा. नित्तम चंदेल को बधाई।