एक किले के लिए लकी गॉल स्टेडियम को तोड़ेगा श्रीलंका

कोलंबो — क्रिकेट के खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार श्रीलंका के गॉल स्टेडियम के पैवेलियन को विरासत कानून के उल्लंघन के कारण ध्वस्त किया जा सकता है। सरकार ने कहा कि स्टेडियम के एक पैवेलियन से 17वीं सदी के ‘डच फोर्ट’ को नुकसान हो रहा है। इस किले का निर्माण पुर्तगाल के उपनिवेशकों 1505 ने किया था, बाद में नीदरलैंड के उपनिवेशकों ने उन्हें यहां से खदेड़ दिया और कई इमारतों का निर्माण किया। देश के संस्कृति मंत्री विजयादास राजपक्षे ने संसद में कहा कि स्टेडियम में अवैध निर्माण किया गया है और इसमें 500 सीट का यह पैवेलियन शामिल है, जिससे ‘यूनेस्को की विश्व विरासत’ का दर्जा खोने का खतरा है। उन्होंने कहा, हमें फैसला करना है कि हम ‘यूनेस्को की विश्व विरासत’ के दर्जे को बरकरार रखना चाहते हैं या पैवेलियन को।’ गॉल स्टेडियम बैठने की व्यवस्था के कारण दुनियाभर प्रसिद्ध है।  हालांकि कहा कि सरकार कोलंबो से 115 किलोमीटर दक्षिण में गॉल में एक और स्टेडियम बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, गॉल में हम और क्रिकेट मैदान बना सकते हैं।