एक नजर

अवैध दारू धरी

करसोग — करसोग पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब की खेप पकड़ी है।  एएसआई साहिब सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस गश्त में थे तो सनारली में एक जीप (एचपी 63.1342)  से 360 बोतल देशी शराब की अवैध खेप बरामद की। इसमें वीरेंद्र कुमार निवासी भडेची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मार्केट कमेटी तय

शिमला— कांगड़ा जिला के लिए एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिलाधीश कांगड़ा इसके उपाध्यक्ष होंगे, वहीं उन निदेशक कृषि कांगड़ा, उप निदेशक बागवानी, उप निदेशक पशुपालन, इंचार्ज कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा व सचिव मार्केट कमेटी को इसका सदस्य बनाया गया है। गैर सरकारी सदस्यों में अश्वनी शास्त्री, कैप्टन दलबीर कटोच, नरेश चौहान, डा.केसी कंवर, संजय पाल, विकास वासुदेवा, सुदर्शन कुमार, अत्तर सिंह व महेंद्र राणा के नाम शामिल हैं। विजय कुमार को ट्रेडर मैंबर के रूप में रखा गया है।

छह आरोपी गिरफ्तार

बीबीएन—हरियाणा में हुए विक्की कैमी हत्याकांड मामले में हरियाणा पुलिस ने बद्दी में दबिश देकर छह युवकों को गिरफ्तार किया है।  बीते रोज पुलिस को इनके बद्दी में होने की भनक लगी, जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया और देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।   इन 6 युवकोें में दून के पूर्व विधायक के भतीजे पर कातिलाना हमले का आरोपी भी शामिल है।