एचपीपीसीएल पर मामला दर्ज

रिकांगपिओ— लापरवाही से सरकारी संपत्ति को हुए करोड़ों के नुकसानी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने एचपीपीसीएल (हिमाचल प्रदेश पावर कोरपोरेशन) के विरुद्ध डीसी किन्नौर को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने एचपीपीसीएल के विरुद्ध पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया। पंचायत प्रधान तेजेंद्र नेगी सहित जिला परिषद सदस्य विजय नेगी ने बताया कि 65 मेगावाट की काशंग जिल विद्युत परियोजना संचालित कर रही एचपीपीसीएल द्वारा फ्लेशिंग टनल से भारी मात्रा में एक साथ पानी छोड़े जाने से सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर हजारों पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया।