कश्मीर में भारत विरोधी कामों में शामिल थी आसिया अंद्राबी’

कश्मीर में अलगाववाद को प्रमोट करने वाले प्रमुख चेहरों में से एक आसिया अंद्राबी को लेकर एनआईए ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एनआईए ने कोर्ट को बताया है कि आसिया के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के पास से मिले मोबाइलों की जांच में पाया गया है कि वे लगातार पाकिस्तान के अपने आकाओं के संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दिल्ली की एक अदालत ने आसिया अंद्राबी और दो अन्य कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को 10 दिन के लिये राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में आज सौंप दिया।