एयरहोस्टेस सुसाइड केस में नया मोड़, पति ने छुपाई थी तलाक की बात

दिल्ली – लुफ्तांसा एयरलाइंस की एयर होस्टेस अनिशिया की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस को शक है कि वह अपने पति से नाराज थी क्योंकि उसे हाल में पता चला था कि वह तलाकशुदा है. तहकीकात से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनिशिया बत्रा जर्मन एयरलाइन के लिए काम करती थी. उन्हें एक महीने पहले ही पता चला था कि उनका पति मयंक सिंघवी तलाकशुदा है. अनिशिया और मयंक की शादी 23 फरवरी 2016 को हुई थी. अधिकारी ने बताया कि सिंघवी ने अपनी पहली शादी के बारे में बत्रा को नहीं बताया था. जब उन्हें उसके पहले रिश्ते के बारे में पता चला तो वह बहुत दुखी हुई. इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई. बता दें कि बत्रा ने बीते शुक्रवार को अपने घर की छत पर से कथित रूप से कूद कर खुदकुशी कर ली थी. उनके परिवार ने सिंघवी पर उन्हें शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सिंघवी को कल गिरफ्तार किया गया था और उसे आज शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.  अधिकारी ने बताया कि चश्मदीदों के बयान दर्ज करने के बाद हम उसकी हिरासत मांगने के लिए अर्जी दायर करेंगे. दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि अदालत ने व्यक्तिगत आधार पर सिंघवी के माता – पिता को 20 जुलाई तक जांच में शामिल होने से छूट दी है. उन्होंने बताया कि उनसे 20 जुलाई के बाद पूछताछ की जाएगी.