कांगड़ा एयरपोर्ट पर इसरो का जीपीएस

सेटेलाइट से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम शुरू

गगल— गगल हवाई अड्डे पर उत्तरी भारत में सेटेलाइट से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी एकत्रित करने के के लिए इसरो ने जी पी एस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) का शुभारंभ कर दिया है। शुक्रवार को  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक राकेश कालड़ा सिस्टम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्यपालक निदेशक एसबी सुरेश, इसरो के निदेशक बीबी श्रीनिवासन और उपनिदेशक बीएन रामकृष्णन भी उपस्थित रहे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक सोनम नोरबू  व सह-प्रभारी तरुण गुलाटी ने बताया कि जीपीएस से उत्तरी भारत की हर प्रकार की जानकारी तो एकत्रित होगी ही।  साथ में सेटेलाइट से जुड़ी देश के विभिन्न क्षेत्रों  व विदेशों से भी जानकारी हासिल हो सकेगी। आईआरएनएसएस परियोजना के तहत भारत में कुल सोलह आइरिम केंद्रों की स्थापना की गई है और हिमाचल में गगल हवाई अड्डे पर उत्तर दिशा का केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया आइरिम नेटवर्क उपग्रहों द्वारा प्रसारित सिग्नल की मॉनिटरिंग करने और कक्षा में निर्धारण के लिए आयनमंडलीय मॉडलिंग आईआरएनएसएस उपग्रहों की घड़ी के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि गगल एयरपोर्ट भारत के उत्तरी भाग में स्थित होने के कारण बहुत महत्त्वपूर्ण केंद्र है और इस केंद्र की स्थापना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इसरो के बीच एक समझौते के तहत की गई है। श्री नोरबू ने बताया कि इस सिस्टम को लगाने का काम लगभग डेढ़ वर्ष पहले शुरू किया गया था।