कांगड़ा में अवैध खनन रोकेगा सोलन का अफसर

सोलन – प्रदेश सरकार ने खनन के लिए संवेदनशील रहे सोलन जिला से एकमात्र माइनिंग अफसर को कांगड़ा भेज दिया है। इससे कांगड़ा में अवैध खनन पर कार्रवाई तो हो जाएगी, लेकिन सोलन जिला में गंभीर हालात पैदा होने के आसार हैं। बता दें कि कांगड़ा जिला में इससे जहां दो माइनिंग अफसर हो गए हैं, तो पूरा सोलन जिला लावारिस हो गया है। हद तो यह है कि सोलन से भेजे गए अफसर को कांगड़ा नहीं, बल्कि सोलन से वेतन दिया जा रहा है। कांगड़ा के बार्डर एरिया में अवैध खनन की शिकायतों का हवाला देकर सोलन से अफसर को भेजा गया है।