कालेजियम ने फिर भेजा जस्टिस जोसेफ का नाम

नई दिल्ली— चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाले पांच वरिष्ठ जजों की सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का नाम दोबारा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त करने के लिए सिफारिश का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को केंद्र सरकार ने जस्टिस जोसेफ को प्रोमोट करने की कालेजियम की सिफारिश वापस भेज दी थी। केंद्र ने तर्क रखा था कि यह प्रस्ताव टॉप कोर्ट के पैरामीटर्स के तहत नहीं है। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट में केरल से पर्याप्त प्रतिनिधित्व है, जहां से वह आते हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर प्रोमोशन के लिए उनकी वरिष्ठता पर भी सवाल उठाए थे। गौर हो कि कालेजियम अगर दोबारा किसी नाम को सरकार के पास भेजती है तो सरकार उसे वापस नहीं कर सकती। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एमएल लाहौटी बताते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा नाम सरकार को भेजा हो और उसे मंजूर न किया गया हो।