कालेजों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन जल्द

शिमला — हिमाचल के सभी यूनिवर्सिटी और कालेज में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन कैंपस और गर्ल्ज होस्टल में लगाई जाएंगी, जहां छात्राओं को सस्ते दामों पर सेनेटरी नैपकिन मिल सकेंगे। हिमाचल महिला एवं बाल विकास विभाग ने  सभी  विश्वविद्यालयों और कालेजों में इन मशीनों को स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। अब विवि कुलसचिव ने भी सभी कालेजों को यह मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसको लेकर विश्वविद्यालय को पत्र भी लिखा है और सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने को कहा है। विश्वविद्यालय को पत्र मिलने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कालेजों को पात्र जारी कर इसको लगाने क निर्देश जारी किए हैं। हालांकि लड़कियों के स्वास्थ्य और सेफ्टी को देखते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को गर्ल्ज होस्टलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने के निर्देश पहले ही जारी किए थे।