कालेज की हर समस्या का समाधान

चंबा  —सेवानिवृत्त के बाद खाली हुए प्रधानाचार्य के पद पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिव दयाल शर्मा की तैनाती की गई है। गुरुवार को उन्होेंने विधिवत तरीके से प्रिंसीपल का कार्यभार संभाल लिया है। मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने के बाद मांग की विधिवत पूजा के बाद प्रधानाचार्य की सीट पर बैठे शिव दयाल शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें जो पद सौंपा है असल में यह पद नहीं बल्कि दायित्व है। जिन्हें में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कालेज में आ रही विभिन्न तरह की समस्याओं को शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ मिल कर सॉल्व किया जाएगा। साथ छात्रों की हर एक मांग को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कालेज में शिक्षा के स्तर को भी बेहतर बनाने की बात कही, ताकि महाविद्यालय में छात्रों के साथ अन्य स्टाफ  को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पद संभालने के बाद उन्होंने सभी शिक्षकों कर्मचारियों का उनके अभिवादन के लिए धन्यवाद किया साथ ही छात्रों के उत्थान के लिए शिक्षकों को छात्रों के उत्थान के लिए हर समय प्रयास करने आह्वान किया। इस मौके पर  प्रो राकेश राठौर,  डा. ज्योतिंद्रा, डा. सलारिया, डा. हेमंत पाल, डा मनेश,  प्रो. अविनाश, डा. चमन, प्रो. अजय, प्रो .आशीष सहित सभी कालेज स्टाफ मौजूद रहा।