केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर बिफरी राजपूत सभा

सुंदरनगर – राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश ने राम विलास पासवान केंद्रीय मंत्री द्वारा एससी/एसटी एक्ट पर हाल ही में दिए गए वक्तव्य पर कड़ा विरोध जताया है। महासभा के प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल तथा उपप्रधान सुदर्शन पठानिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने तथा सामान्य वर्ग के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने हेतु कुछ सामान्य दिशा निर्देश दिए थे। केंद्रीय मंत्री द्वारा उसके खिलाफ फिर अध्यादेश लाने के बयान की सभा ने कड़ी निंदा की है और आगाह किया है कि वह ऐसी राजनीति से बाज आएं अन्यथा राजपूत तथा अन्य सामान्य वर्ग के लोग उनके खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोलने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार में सामान्य वर्ग के सभी लोकसभा सांसदों तथा मंत्रियों को भी इस दिशा में अपने रुख को स्पष्ट करने का आग्रह किया और सामान्य वर्ग के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु उनका पक्ष लेने का अनुरोध किया।