कौशल विकास के लिए 100 करोड़

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को बताई हिमाचल की योजनाएं

शिमला— मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम, कौशल विकास तथा उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश में कौशल विकास व युवा सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं ,जो उज्ज्वला योजना के दायरे में नहीं आती हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अेतर्गत गैस सिलेडर व गैस चूल्हा उपलब्ध करवाने के लिए 3500 रुपए का पैकेज प्रदान किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां प्रत्येक घर में धुआं रहित रसोई घर होगा।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी इस अवसर पर उपस्थित थे।