क्रिकेट में वापस लौटे वार्नर

डार्विन— आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग मामले में फंसने के बाद अपने देश में पहला मैच खेला और 36 रन बनाए। बॉल टैंपरिंग मामले में शामिल होने के कारण वॉर्नर को एक साल के लिए निलंबित किया गया था। उन्होंने डार्विन की स्ट्राइक लीग के वनडे मैच में सिटी साइक्लोन टीम से खेलते हुए 36 रन की पारी खेली। मैरारा क्रिकेट मैदान पर नॉर्दर्न टाइड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए वॉर्नर ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा। वह कैच आउट हुए। उनकी टीम ने मैच सात विकेट से जीता। इसके अलावा वॉर्नर ने एक बल्लेबाज का कैच भी लपका। बॉल टैंपरिंग मामले में शामिल रहे ऑस्ट्रेलिया के अन्य क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने भी इसी टूर्नामेंट से क्रिकेट में वापसी की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग में शामिल होने के चलते वॉर्नर और आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को 12महीने के लिए निलंबित किया था।