खुली सिगरेट पर प्रतिबंध हटाओ

शिमला— फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से विदेश से वित्त पोषित एनजीओ द्वारा बनाए जा रहे नियमों का विरोध किया है। फेडरेशन का कहना है कि यदि ये नियम लागू होते हैं, तो इससे छोटे कारोबारियों पर असर पड़ेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में खुली सिगरेट बिक्री पर प्रतिबंध है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह प्रतिबंध हटाया जाए। एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि सरकार आने वाले समय में तंबाकू बेचने वाले व्यापारियों को अन्य सामान बेचने पर पाबंदी लगा सकती है। इसके चलते व्यापारियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी। एसोसिएशन ने मांग उठाई है कि सरकार इस तरह का कानून न लाए, जिससे छोटे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो। पदाधिकारियों ने दो टूक कहा है कि यदि सरकार दुकानों में शराब बेचने की अनुमति दे सकती है, तो पान-बीड़ी और सिगरेट बेचने पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के सैकड़ों सदस्यों ने नया कानून लाने की आशंका और सिगरेट की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विदेश से वित्तपोषित एनजीओ सरकार पर ऐसे नियम बनाने का दबाव डाल रहे हैं, जो मुक्त व्यापार एवं वाणिज्य सिद्धांत के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि नियमों में संशोधन कर छोटे कारोबारियों को राहत प्रदान की जाए।