गगरेट में जल्द बनेगा ईएसआई अस्पताल

टाहलीवाल— उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के उद्योगपति उच्च शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता प्रदान करें। उद्योग मंत्री गुरुवार को ऊना जिला के बाथू तथा गगरेट में उद्योगपतियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। मंत्री ने उद्योगपतियों से उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को ईएसआई, पीएफ, बीमा जैसी सभी सुविधाएं देने को भी कहा ताकि उद्योगों में मालिकों व श्रमिकों के बीच संतुलन बना रहे तथा उद्योग पतियों से उद्योगों को एक परिवार की तरह चलाने पर बल दिया। उद्योग मंत्री ने कहा कि जल्द ही गगरेट में ईएसआई अस्पताल को खोला जाएगा। साथ ही यहां एक माह के भीतर स्ट्रीट लाइट्स लगा दी जाएंगी। इस अवसर पर विधायक गगरेट राजेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने भी अपने विचार रखे।