चुराह में भाजयुमो की बाइक रैली

तीसा— भाजयुमो मंडल चुराह ने शुक्रवार को मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर मुख्यालय में बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर भाजयुमो ने योजनाओं व उपलब्धियों का गुणगान भी किया। यह रैली तीसा रेस्ट हाउस से शुरू होकर नकरोड़ में समाप्त हुई। रैली को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली की अगवाई भाजयुमो मंडल चुराह के अध्यक्ष यशपाल ने की। हंसराज ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर मोदी सरकार ने देश की जनता के दिल में जगह बनाई है। डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा उज्ज्वला रसोई गैस योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर मोदी सरकार ने विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में रोजगार सृजन के लिए प्रदेश सरकार ने सिकरीधार सीमेंट प्लांट की सौगात दी है, जिसका तुरंत शिलान्यास होने वाला है। इससे पहले भाजपा मंडल चुराह के अध्यक्ष तारा चंद ने भी युवाओं को अपना बूथ सबसे मजबूत की तर्ज पर फील्ड में डट जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बीडीसी तीसा के उपाध्यक्ष बोधराज, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह व सुखदेव समेत काफी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे।