जल्द सड़क से जुड़ेगा खलाड़ा गांव

शाउरी मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हरि चंद शर्मा ने दिया आश्वासन

कुल्लू — खलाड़ा गांव में चल रहे शाउरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में पूर्व जिला परिषद सदस्य हरिचंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम है। वह जल्द ही जनता को इसकी सुविधा प्रदान करवाएंगे। उन्होंने सड़क को लेकर  काम में आई रुकावट के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत करवाया। इस दौरान  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादे किए है, उन्हें निभाने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, ग्रामीणों व मेला कमेटी ने भी कई समस्याओं से जहां उन्हें अवगत करवाया, साथ ही उनके समक्ष कई मांगों को रखा, जिसे जल्द पूरा करने का हरि चंद शर्मा ने आश्वासन दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद भी कांग्रेस से प्रत्याशी रहे हरि चंद शर्मा आज भी लोगों की मदद करने को लेकर पीछे नहीं हटते हैं। जनता की ओर से जो भी मांगें या समस्याएं उनके पास आती हैं, उसे पूरा कर रहे हैं। वहीं, मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य हरि चंद शर्मा ने हरसंभव मदद करने की बात मेला कमेटी व स्थानीय लोगों से कही।