जोकोविच टॉप टेन में लौटे

विंबलडन जीतने का इनाम, सेरेना की 153 स्थान की छलांग

लंदन – विंबलडन में अपना चौथा खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच 11 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि महिलाओं में उपविजेता रही अमरीका की सेरेना विलियम्स ने 153 स्थान की गगनचुंबी छलांग लगाई है और वह 28वें नंबर पर आ गई हैं। जोकोविच ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को लगातार सेटों में पराजित किया और एक बार फिर टॉप-10 में शामिल हो गए। वह पांचवें नंबर पर आ गए हैं। राफेल नडाल का शीर्ष स्थान बना हुआ है।  महिला वर्ग में चैंपियन बनी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने छह स्थान की छलांग लगाई है और वह चौथे नंबर पर आ गई हैं। फाइनल में केर्बर से पराजित होने वाली सेरेना 153 स्थान की छलांग के साथ 28वें नंबर पर पहुंच गई हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप का पहला और डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी का दूसरा स्थान बना हुआ है।

घास खाकर मनाया जीत का जश्न

लंदन — नोवाक जोकोविच ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम का जश्न सेंटर कोर्ट की घास की जुगाली कर मनाया। उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा कि यह घास सचमुच काफी स्वादिष्ट लगी।