टीचर बनने को 12840 ने दी परीक्षा

एचपीयू ने प्रदेश भर के 24 केंद्रों में करवाई बीएड प्रवेश परीक्षा

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2018-20 के लिए बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा मंगलवार को करवाई। प्रदेश के 24 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा करवाई गई। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 12840 छात्रों ने परीक्षा दी। इस सत्र बीएड कोर्स के लिए एचपीयू को 13 हजार 641 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से मात्र 12 हजार 840 छात्रों ने यह परीक्षा दी है। विश्वविद्यालय की ओर से दो सरकारी सहीत 73 बीएड कालेजों के लिए की तय सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई गई है। एचपीयू की ओर से मंगलवार को बीएड की लिखित प्रवेश परीक्षा एचपीयू अबेंडकर भवन, फैकल्टी ऑफ लॉ, गांधी भवन एचपीयू, साइंस ब्लॉक एचपीयू, गवर्नमेंट कालेज दौलतपुर, बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, एचपीयू रिजनल सेंटर धर्मशाला, हमीरपुर, गौतम कालेज हमीरपुर, डीएवी कालेज कांगड़ा, रामेश्वरी टीचर ट्रेनिंग संस्थान साराबाई, मंडी, करिश्मा कालेज ऑफ एजुकेशन मंडी, नाहन, रामपूर, केएलबी डीएवी कालेज पालमपुर, गवर्नमेंट कालेज रामपुर-बुशहर, ऊना व आरकेएमवी, एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई। विवि जुलाई के अंत तक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा।

इस बार बीएड में यह है अहम बदलाव

इस सत्र से बीएड में छात्रों के लिए सब्जेक्ट कांबिनेशन की शर्त लागू की गई है। इसके तहत बीकॉम, एमकॉम के छात्रों को हिंदी, इंग्लिस, संस्कृत आदि एक भाषा विषय के साथ एक विषय कॉमर्स का चुनना होगा। बीएससी मेडिकल में लाइफ सांइस के साथ फिजिकल साइंस, नॉन मेडिकल के छात्रों को मैथ, फिजिकल सांइस विषय, आर्ट्स के छात्रों के लिए सोशल साइंस विषय चुनना होगा। गणित विषय यूजी स्तर पर गणित पढ़ने वाले छात्रों को और एक भाषा विषय का चयन करना होगा।