टेट को 16 जुलाई से करें आवेदन

शिक्षा बोर्ड आठ विषयों के लिए दो सितंबर से करवाएगा परीक्षाएं

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विषयों के तहत टेट परीक्षाओं का आयोजन दो सितंबर से करवाया जाएगा। इसके लिए 16 जुलाई से प्रदेश भर के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों में टेट परीक्षा करवाई जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को टेट परीक्षाओं का आयोजन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टेट के लिए परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षाओं के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 800 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को 500 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही गेटवे पेमेंट के माध्यम से ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से फीस जमा करवानी होगी, जबकि टेट की परीक्षाएं दो, तीन, आठ और नौ सितंबर को करवाई जाएंगी। उधर, बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि 16 जुलाई से टेट के लिए उम्मीदवार आवेदन प्रपत्र जमा करवा सकेंगे।

कब, कौन सी परीक्षा होगी

जेबीटी टेट की परीक्षा दो सितंबर को प्रातः कालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक होगी। शास्त्री टेट की दो सितंबर को दो से साढ़े चार बजे, टीजीटी नॉन मेडिकल टेट तीन सितंबर को प्रातःकालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे, भाषा अध्यापक टेट की दो से साढ़े चार बजे, टीजीटी आर्ट्स टेट आठ सितंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे, जबकि टीजीटी मेडिकल टेट की सायंकालीन सत्र दो से साढ़े चार बजे, पंजाबी टेट की नौ सितंबर को प्रातःकालीन सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे और उर्दू टेट की  परीक्षा प्रातःकालीन सत्र दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित किया जाएगा।