डा. चयन सीआरएसआई ब्रांज मेडल को सिलेक्ट

मंडी— भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डा. चयन के. नंदी को उनके अहम शोध के लिए कैमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ  इंडिया (सीआरएसआई) के कांस्य पदक के लिए चुना गया है। डा. चयन के. नंदी आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और उन्होंने भारत में पहली बार एडवांस्ड सिंगल मोलेक्यूल सुपर रिजॉल्यूशन नैनोस्कोपिक तकनीक, खास कर स्टोकास्टिक ऑप्टिकल रीकंस्ट्रक्शन माइकोस्कोपी (स्टॉर्म) तकनीक की स्थापना की। वह इस तकनीक का इस्तेमाल सिंगल मोलेक्यूल लेवेल पर फ्लुरोसेंट नैनोमैटीरियल के ऑप्टिकल प्रॉपर्टीज को समझने में करते हैं। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर टिमोथी ए. गोन्जाल्विस ने इस उपलब्धि पर डा. चयन को हार्दिक बधाई दी। वहीं प्रोफसर डा. चयन के. नंदी का कहना है कि इस सम्मान के लिए चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। वह चाहते हैं कि हमारा देश रसायन विज्ञान के शोध में सबसे आगे रहे।