डिफेंस के दम पर जीत की तलाश

महिला हाकी वर्ल्ड कप; भारत का अमरीका से करो या मरो मुकाबला आज

लंदन— भारतीय महिला हाकी टीम ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड के साथ 1-1 का ड्रा खेलने, लेकिन फिर आयरलैंड से 0-1 से हार झेलने के बाद रविवार को अब अमरीका के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में करो या मरो का मुकाबला होगा। भारतीय टीम दो मैचों में एक अंक के साथ अपने पूल बी में तीसरे स्थान पर है। विश्व की 16वीं रैंकिंग आयरलैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर है और क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। विश्व की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के दो मैचों से दो अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम अमरीका दो मैचों में एक अंक के साथ ग्रुप में चौथे स्थान पर है। विश्व की 10वें नंबर की टीम भारत को यदि क्वार्टर फाइनल की होड़ में बने रहना है तो उसे अमरीका से जीतना होगा या फिर मैच ड्रा खेलना होगा। विश्वकप में चारों पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस मैच खेलेंगी और विजेता टीम फिर क्वार्टर फाइनल में पहले से ही मौजूद टीम से भिड़ेगी। भारत को यदि अपनी संभावनाओं को कायम रखना है तो उसे ग्रुप में अंतिम स्थान पर आने से बचना होगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने कहा, हमारा डिफेंस काफी मजबूत है और अमरीका के खिलाफ मैच में इससे हमें फायदा मिलेगा। आयरलैंड के खिलाफ पराजय के बावजूद टीम का मनोबल ऊंचा है और वह अंतिम मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मैं जानता हूं कि हमारी टीम अमरीका के खिलाफ जीत हासिल कर सकती है।