थाईलैंड- गुफा से बच्चों को निकालने के लिए 18 गोताखोर रवाना

बैंकॉक. – थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे बच्चों को निकालने के लिए रविवार सुबह फाइनल ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 18 गोताखोरों की एक टीम बनाई गई है। यह सभी 12 बच्चों और उनके कोच को गुफा से बाहर लाएगी। चियांग राय प्रांत के गवर्नर ने बताया कि हर बच्चे के साथ दो गोताखोर होंगे, जो उन्हें अंधेरे और पानी से भरे संकरे रास्ते को पार करने में मदद करेंगे। अधिकारियों ने कहा है कि इस बचाव कार्य में 2 से 3 दिन का वक्त लगेगा। रेस्क्यू टीम में 13 अंतरराष्ट्रीय गोताखोर और थाई नेवी सील के पांच ऑफिसर हैं। चियांग राय प्रांत के गवर्नर नरोंगसाक ओसोत्थानकोर्न ने बताया कि गोताखोर रविवार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30) बजे गुफा में घुसे। बच्चों के माता-पिता को रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दे दी गई है।  अरबपति कारोबारी और वैज्ञानिक एलन मस्क ने भी ट्विटर पर ऑपरेशन के लिए भेजी गई टीम की सफलता की कामना की। बच्चों के गुफा में फंसे होने की खबर सामने आने के बाद से ही एलन मस्क घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने थाई प्रशासन की मदद के लिए इंजीनियरों की एक टीम भेजने का ऐलान किया था। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर पर उन्होंने बच्चों को निकालने के कई तरीके सुझाए थे। एक दिन पहले ही गवर्नर नरोंगसाक ने कहा था कि गुफा में ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके पास बच्चों को निकालने के लिए 3 से 4 दिन का समय है। वरना वहां कॉर्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से बच्चों का खून जहर में तब्दील होने का खतरा रहेगा। रविवार को भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ज्यादातर रास्ता अभी पैदल पार किया जा सकता है, इसलिए आज का दिन ऑपरेशन शुरू करने के लिए उपयुक्त है।