दर्ज एफआईआर का स्टेटस व्हाट्सऐप पर

ऊना — पुलिस विभाग अब शिकायतकर्ताओं को उनके केस का स्टेटस व्हाट्सऐप से बताएगा। एफआईआर दर्ज होते ही शिकायतकर्ता को इस ग्रुप से जोड़ा जाएगा, जिसके बाद केस की फाइनल रिपोर्ट तक पल-पल की खबर शिकायकर्ता को मिलेगी, जबकि फाइनल रिपोर्ट के बाद शिकायतकर्ता को ग्रुप से बाहर निकाल दिया जाएगा। एचपी पुलिस विक्टिम हेल्प के नाम से बनाए इस ग्रुप में एसएचओ, मुंशी व आईओ को ग्रुप एडमिन बनाया गया है। किसी भी केस की एफआईआर दर्ज होते ही संबंधित आईओ शिकायकर्ता को इस ग्रुप में शामिल करेगा, जिसके बाद इस केस में पुलिस ने एफआईआर करने के बाद क्या कार्रवाई की, इसके बारे में चालान पेश करने से लेकर फाइनल रिपोर्ट तक की जानकारी दी जाएगी। इस व्हाट्सऐप ग्रुप के बनने से पुलिस व शिकायतकर्ता में पारदर्शिता आएगी, जो शिकायतकर्ता यह कहते थे कि उनके केस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, उन्हें उनके केस के बारे में ताजा अपडेट मिलती रहेगी। एसपी दिवाकर शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।