दादी मां के नुस्‍खे

* दस कलियां लहसुन की 100 ग्राम पानी या दूध में मिलाकर पीने से दर्द में जल्दी आराम मिलता है।

* बथुआ के ताजे पत्तों का रस आधा कप सुबह-शाम खाली पेट पीने से गठिया ठीक हो जाता है। इसके सेवन के दो घंटे बाद कुछ भी खाएं-पिएं नहीं।

* गठिया के उपचार में जामुन काफी उपयोगी है। जामुन के पेड़ की छाल को खूब उबालकर इसका लेप घुटनों पर लगाने से गठिया में राहत मिलती  है।

* अमरूद की चार से पांच नई कोमल पत्तियों को पीस लें और उसमें थोड़ा काला नमक मिला कर खाने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

* एक चम्मच सरसों के तेल में तीन से चार कलियां लहसुन की पीस कर डालें और ठीक से पकने तक गर्म करें । इस तेल से जोड़ों की मालिश करने पर दर्द से जल्दी आराम मिलेगा।

* तिल के तेल में कालीमिर्च को जलाने तक गर्म करें फिर ठंडा होने पर तेल को हल्के हाथों से लगाएं। जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत मिलेगी।