धर्मशाला में गुलेरी जयंती का आगाज

महान साहित्यकार पर समारोह, 36 कवियों ने भरी हाजिरी

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुलेरी जयंती समारोह-2018 का शनिवार को धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ भाषा एवं संस्कृति विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर ने किया। गौरतलब है कि यह समारोह महान साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी के सम्मान में आयोजित किया गया है। इस दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 36 कवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा. प्रत्यूष गुलेरी, डा. गौतम व्यथित, प्रभात शर्मा, डा. युगल किशोर डोगरा, शक्ति चंद राणा, अशोक दर्द, शमशेर, जावेद इकबाल, रविंद्र कुमार ठाकुर, राजेंद्र राजन, अशोक कुमार कालिया, कांती सूद, अनंत आलोक, अदिति गुलेरी, रेखा डढवाल, प्रताप जरयाल, सलोनी विभा, मुनीष, सतपाल, पवनेंद्र कुमार, चंद्रकांत, सत्येंद्र गौतम, बबिता ओबराय, आशुतोष राही, अनिता भारद्वाज, लक्ष्मीदत, अमर सिंह, राजीव कुमार, तकदीर सिंह, जगदीश कपूर, आशा कुमारी तथा संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के दूसरे दिन रविवार को प्रातः साढ़े 10 बजे कहानी पाठ एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।