नन्हे भारतवंशी योग चैंपियन को मिला ब्रिटेन में सम्मान

लंदन — ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक बच्चे को योग में उसकी असाधारण निपुणता के लिए ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दि ईयर’ नामित किया गया है। आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा को व्यक्तिगत और कलात्मक योग में कई सम्मान हासिल हो चुके हैं। वह ब्रिटेन की 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप का विजेता है। उसने इस साल जून में कनाडा के विन्नीपेग में आयोजित वर्ल्ड स्टूडेंट गेम्स 2018 में ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।