नाटो ने ठुकराई तालिबान के साथ सीधी वार्ता की रिपोर्ट

काबुल — उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले रेजोल्यूट सपोर्ट मिशन ने मंगलवार को उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि अमरीका आतंकवादी संगठन तालिबान के साथ सीधे बातचीत करना चाहता है। नाटो की तरफ से जारी एक बयान में सोमवार की उन रिपोर्टों का जिक्र किया, जिनमें शीर्ष कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के उस बयान को दोहराया है, जिसमें संभावना व्यक्त की गई थी कि अमरीका को लेकर तालिबान के साथ बातचीत की जा सकती है। श्री निकोलसन ने इस बयान में कहा कि अमरीका अफगानी लोगों अथवा अफगानिस्तान सरकार का कोई विकल्प नहीं है।