नेशनल अवार्डी टीचर्ज के नाम पट्टिका पर

ऊना— राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके शिक्षकों के नाम पट्टिका पर अंकित होंगे। चाहे कोई शिक्षक नौकरी पर कार्यरत हो या फिर सेवानिवृत्त हो चुका हो, अपना नाम दर्ज करवाने के लिए शिक्षा विभाग के पास नाम दर्ज करवा सकता है। शिक्षा विभाग ने 23 जुलाई नाम दर्ज करवाने की अंतिम तारीख रखी है। यदि निर्धारित तिथि के बाद कोई नाम आता है, तो वह नाम पट्टिका पर अंकित नहीं हो पाएगा। इसके लिए स्वयं शिक्षक ही जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से यह नाम उच्च अधिकारियों को भी भेजे जाएंगे। शिक्षक को नाम दर्ज करवाने के लिए अध्यापक का नाम, पदनाम, सेवा में या सेवानिवृत, स्कूल यहां से आवार्ड प्राप्त हुआ है, वर्ष सहित अन्य जानकारी देनी होगी। शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए एक परफोर्मा भी जारी किया गया है। उस पर यह जानकारी देनी होगी। इस बारे में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से उच्च शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि समय पर नामों की सूची भेजी जाए। इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह ने कहा कि संबंधित स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं।