नोगली में सतलुज में गिरा ग्रामीण

रामपुर बुशहर – रामपुर थाना के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को नोगली में एक व्यक्ति सतलुज नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही रामपुर थाने से पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और व्यक्ति की तलाश के लिए आपरेशन शुरू किया। व्यक्ति  कर पहचान पूर्ण चंद गांव थाचवा के रूप में हुई है। वह व्यक्ति पैरापिट पर लेटा हुआ था, जब उसका बैंलेंस बिगड़ा तो सीधे सतलुज नदी में जा गिरा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि नोगली में एक व्यक्ति सतलुज नदी में गिर गया है। पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।