पांच साल नौकरी के बाद अपने गृह जिला जा सकेंगे

शिमला – प्रदेश के दूसरे जिलों में सेवाएं दे रहे सी एंड वी शिक्षक अपने गृह जिलों में पांच साल बाद जा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने तैयारी कर दी है। इससे उन शिक्षकों को राहत मिलेगी, जो कई सालों से अपने गृह जिलों से बाहर सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त सी एंड वी शिक्षकों को गृह जिले में आने के लिए अब 13 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य की जयराम सरकार दूसरे जिले में सेवाएं देने की अवधि को पांच साल करने जा रही है। इसको लेकर सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है। इससे उन शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी जो दूसरे जिलों में तैनात हैं। बता दें कि सी एंड वी कैडर के काफी संख्या में शिक्षक विभिन्न जिलों में सेवाएं दे रहे हैं। अभी तक इन शिक्षकों को वापस अपने जिलों में आने के लिए 13 साल का सेवाकाल निर्धारित किया गया है। इसको अब घटाकर पांच साल किया जाएगा। इससे पांच साल के सेवाकाल के बाद ये शिक्षक अपने गृह जिलों में आ सकेंगे।