पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर लखनऊ में, करेंगे 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के एजेंडे के साथ ही साथ पार्टी के मिशन 2019 की कमान अभी से ही खुद कमान संभाल ली है। प्रधानमंत्री इसी क्रम में लगातार दूसरे दिन लखनऊ में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। बारिश के इस मौसम में आज सूबे की राजधानी में निवेश की भी फुहार पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 61,746 करोड़ रुपये निवेश की 81 परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इनमें से 41,450 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं के मूर्त रूप लेने पर सूबे के 2.12 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी बिजनौर में सीमेंट प्लांट, बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट और गोरखपुर में इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट और हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे।