प्यास लगी तो पीना पड़ा चट्टानों से टपकता पानी

रेस्क्यू के बाद मीडिया के सामने आए गुफा में फंसे बच्चे

चिआंग राय (थाइलैंड)— थाइलैंड की बाढ़ग्रस्त गुफा से रेस्क्यू कर निकाले गए 12 लड़के और उनके फुटबाल कोच ने मुस्कुराते हुए पारंपरिक अंदाज में ‘वाई’ अभिवादन किया। गुफा से निकाले जाने के बाद ये सभी पहली बार जनता के सामने आए। बुधवार को उत्तरी प्रांत के चिआंग राय में इन सभी के लिए एक कार्यक्रम किया गया। रेस्क्यू कर बचाए गए एक लड़के ने इस पूरी घटना को ‘चमत्कार’ का नाम दिया। 12 लड़कों और उनके कोच ने प्रेस कान्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए। इनमें 14 साल के अदुल सैम का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि जब तक ब्रिटिश डाइवर्स ने हमें नहीं ढूंढा था, तब तक प्यास लगने पर चट्टानों से टपक रहा पानी पीना पड़ रहा था। डाक्टर्स, दोस्त और रिश्तेदार, सभी ने इन लड़कों का अभिवादन किया। ये सभी लड़के 11 से 16 साल की उम्र के हैं, और इनके कोच की उम्र 25 साल है। जब ये सभी हास्पिटल की वैन से आए तो मीडियाकर्मी इनके इंतजार में कतार में खड़े थे। इस दौरान न्याय मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें नहीं पता कि ये बच्चे क्या घाव अपने दिलों में लिए हुए हैं। अधिकारी ने बच्चों की प्रीवेसी का ख्याल रखने की बात कही। कार्यक्रम के दौरन इन फुटबाल खिलाडि़यों ने बुधवार को मीडिया के सामने अपने करतब दिखाए। ये सभी बच्चे मीडिया के सामने आए और फुटबाल के साथ अपनी कलाकारी दिखाई। वाइल्ड बोअर्स सॉकर टीम के ये सभी 12 खिलाड़ी स्वस्थ और खुश नजर आ रहे थे। अपने करतबों से इन्होंने यहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।