प्रदेश के 19 पुलिस अधिकारी इधर से उधर

शिमला— पुलिस विभाग में 19 कर्मियों के तबादले किए गए हैं। जिन कर्मचारियों को बदला गया है, उनमें एक इंस्पेक्टर, आठ सब-इंस्पेक्टर और 10 एएसआई शामिल हैं। पुलिस विभाग से जारी आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर सर्व दयाल को कांगड़ा से सेकेंड बटालियन भेजा गया है। सब-इंस्पेक्टर रामनाथ को शिमला से कुल्लू, मोहर सिंह मंडी से सिरमौर, राजेश कुमार कांगड़ा से मंडी, शक्ति चंद मंडी से तृतीय बटालियन, श्यामलाल हमीरपुर से कांगड़ा, सीतादेवी हमीरपुर से प्रथम बटालियन, कर्म सिंह कांगड़ा से सोलन व ओमप्रकाश को कांगड़ा से स्टेट सीआईडी भेजा गया है। वहीं एएसआई प्रताप सिंह को शिमला से ऊना, रूप चंद को ऊना से कांगड़ा, अशोक कुमार सिरमौर से टीटीआर, गोपाल सैन हमीरपुर से कांगड़ा, सीताराम सिरमौर से स्टेट सीआईडी, देवेंद्र सिंह सोलन से स्टेट सीआईडी, करतार सिंह बिलासपुर से स्टेट सीआईडी, कृष्ण चंद शिमला से तृतीय बटालियन, शशि कुमार बद्दी से छठी बटालियन व गोपाल सिंह को छठी बटालियन से बद्दी ट्रांसफर किया गया है।