बड़ा गांव में डायरिया के 13 केस, चार भर्ती

मंडी — बरसात के मौसम के दौरान जिला में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा। कटौला और लडभड़ोल ब्लॉक के बाद अब स्वास्थ्य खंड पद्धर के बड़ा गांव में डायरिया के 13 मामले सामने आए हैं। इनमें से डायरिया के दो मरीज पद्धर अस्पताल, जबकि दो जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं। डायरिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम गांव भेज दी है, जहां गांव में ओआरएस और जिंक के पैकेट बांटे गए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल नहीं भरे हैं। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि डायरिया फैलने का कारण क्या है। लोगों ने प्राकृतिक पेयजल स्रोत का पानी पिया था या आईपीएच सप्लाई का। सीएमडी डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि बड़ा गांव में डायरिया के मामले सामने आने के बाद हैल्थ वर्कर्ज को गांव भेज दिया है।