बनीखेत में मेडिकल कैंप में 900 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

बनीखेत – एसकेआर अस्पताल पठानकोट की ओर से कस्बे में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का रविवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। इस दो दिवसीय शिविर के दौरान कुल नौ सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया। शिविर में बीएमडी टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर में एसकेआर अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. कृष्ण कमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ज्योति ध्यानी और डा. सुमित सिंह ने अपनी सेवाएं दी। दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डलहौजी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों ने किया। उन्होंने बनीखेत में केंप का आयोजन कर लोगों को घर- द्वार में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा प्रदान करने की अस्पताल प्रबंधन की पहल की सराहना की। इससे पहले कैप्टन डा. जीएस ढिल्लों का उद्घाटन समारोह में पधारने पर अस्पताल प्रबंधन ने जोरदार वेल्कम किया। बहरहाल, बनीखेत में एसके आर अस्पताल पठानकोट की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिविर में कुल नौ सौ मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया।