बांग्लादेशियों को भारत ने दी वीजा नियमों में ढील

नई दिल्ली, ढाका— भारत ने रविवार को बांग्लादेश के साथ संशोधित वीजा समझौता किया, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों के भारत आने के लिए प्रक्रिया सरल की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका में संशोधित वीजा समझौता 2018 पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्री सिंह के अलावा बांग्लादेश के गृहमंत्री असादुज्जमान खान भी मौजूद थे। इससे दोनों देशों के बीच शिक्षा और रोजगार की प्रक्रिया आसान होगी। श्री सिंह की दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भारत बांग्लादेश गृहमंत्री स्तर की छठीं बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता दोनों देशों के गृहमंत्रियों ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, क्षमता निर्माण, सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने, सीमा प्रबंधन और नकली मुद्रा, मादक पदार्थ एवं मानव तस्कर जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।