बास्केटबाल में गुरु नानक मिशन छाया

जोगिंद्रनगर में अंडर-17 की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में टीमों ने दिखाया दम

जोगिंद्रनगर— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) जोगिंद्रनगर में चल रही अंडर-17 छात्र-छात्राओं की प्रदेश स्तरीय 29वीं बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के मंडी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बास्केटवाल संघ के प्रधान मुनीष शर्मा, प्रदेश महासचिव अजय सूद, चेयरपर्सन खुशीराम गर्ग व बाल पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर ने नितिन गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शनिवार को दूसरे दिन खेले गए मैचों में छात्रा वर्ग के मैचों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने शिमला को 54-52 व सोलन ने हमीरपुर को 58-16, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पावंटा साहिब ने ऊना को 59-52 से पराजित किया। छात्र वर्ग में कांगड़ा ने कुल्लू को 41-8, स्पोर्ट्स होस्टल पपरोला ने मंडी को 41-26, शिमला ने सोलन को 64-51, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने ऊना को 68-46, शिमला ने कांगड़ा को 61-60 से पराजित किया। इस मौके पर कोच रीता ठाकुर, जेसी कटोच, कुनाल, संदीप मीता, उमेश, रोहित, विमल, पुनीत, अनूप व सुरेश उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा द्वारा दोपहर बाद किया जाएगा।